CLOSE
CLOSE
https://aisectlearn.com/wp-login.php?action=logout&redirect_to=https%3A%2F%2Faisectlearn.com%2Fmy-account%2F&_wpnonce=f077dc8cc4

लघुकथा लेखन कौशल

Live

Fee: Free

कांता रॉय I असिस्टेंट प्रोफेसर

डिप्लोमा कार्यक्रम लेखन रचनात्मक लेखन में कला के बारे में समझ, कौशल और पेशेवर ज्ञान प्रदान करता है और एक स्वतंत्र पेशेवर लेखक के रूप में करियर अपनाने वालों में रचनात्मक क्षमता विकसित करता है। पाठ्यक्रम को प्रगतिशील चरणों में निर्देश प्रदान करने के लिए संरचित किया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एक शिक्षार्थी लघुकथा लेखन की कला के बारे में जानकारी को आत्मसात कर सके और अपनी रचनात्मक क्षमता विकसित कर सके। इस कार्यक्रम में कहानी और लघुकथा में भेद सहित कल्पनाशील लघुकथाओं का लेखन कौशल में प्रशिक्षण, सम्पादन, प्रकाषन, काॅपीराईट इत्यादि व्यवसायिक उपकरणों के बारे में जानकारी शामिल है। डिजिटल मीडिया के माध्यम से लेखन को माॅनीटाइज करना भी सीखाता है।

Objectives

प्रोग्राम के बारे में : यह कोर्स रचनात्मक लेखन में कला के बारे में समझ, कौशल और पेशेवर ज्ञान प्रदान करता है और एक स्वतंत्र पेशेवर लेखक के रूप में करियर अपनाने वालों में रचनात्मक क्षमता विकसित करता है। इसका उद्देश्य लघुकथा सहित लेखन कौशल का विकास, लेखन कौशल की प्रक्रिया को समझना। गद्य लेखन के तकनीकों की समझ विकसित करना। लेखन में नए विचारों (आयडिया) को कथात्मक प्रस्तुति को समझाना। लेखन के माध्यम से संवाद, वर्णनात्मक, प्रतीक, बिम्बों, मुहावरों, लोकोक्तियों सहित अन्य सम्प्रेषण की भाषा को समझ सकेंगे। इस कोर्स में कहानी और लघुकथा में भेद सहित कल्पनाशील लघुकथाओं का लेखन कौशल में प्रशिक्षण, सम्पादन, प्रकाशन, कॉपीराईट इत्यादि व्यवसायिक उपकरणों के बारे में जानकारी शामिल है। डिजिटल मीडिया के माध्यम से लेखन को माॅनीटाइज करना भी सीखाता है।

What Will You Learn

"व्याख्यान (ऑनलाइन) श्रव्य/दृश्य पीपीटी प्रेजेंटेशन विशेष व्याख्यान केंद्रित समूह चर्चा व्यावहारिक सत्र परामर्श एवं मार्गदर्शन आदि इस प्रकार की बहु और अंतरविषयक शिक्षा के लिए विभिन्न विभागों के संकाय सदस्यों को शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम : इसमें पुस्तकालयों, संस्थानों और संबंधित विषयों के विशेषज्ञों को शामिल किया जाना है। "

Skills you will gain
व्याकरण और वर्णन
शब्दावली
स्पष्टता और संक्षेप
विचार व्यवस्था
शीर्षक और प्रारंभिक प्रभुत
स्वयं अभिव्यक्ति
छवि और अभिव्यक्ति भाषा

Curriculum

  • इकाई 1

  •  
  • इकाई 2

  •  
  • इकाई 3

  •  

Instructor

कांता रॉय
असिस्टेंट प्रोफेसर
लघु लेखन कौशल

प्रवासी भारतीय साहित्य एवं संस्कृति शोध केंद्र रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल (कान्ता रॉय) l

4.0 1,500 1500 Learners
Shareable Certificate
Certificate Sample - Aisect Learn

Other Details

Level
Basic
Fees
Free

FAQs

  • क्या इस कोर्स में सर्टिफिकेट शामिल है?

    हाँ

  • क्या इस पाठ्यक्रम की आजीवन वैधता या सीमित अवधि की वैधता है?

    1 वर्ष

  • क्या यह पाठ्यक्रम अंग्रेजी संस्करण में भी उपलब्ध है?

    नहीं

कुशल बनें, शीर्ष कंपनियों द्वारा नियुक्ति पाएं।