CLOSE
CLOSE
https://aisectlearn.com/wp-login.php?action=logout&redirect_to=https%3A%2F%2Faisectlearn.com%2Fmy-account%2F&_wpnonce=324d425aef

उद्यमिता की मूल समझ

Self-Paced

Fee: Free

गीतिका जोशी | कॉर्पोरेट और सॉफ्टस्किल्स ट्रेनर

इस कोर्स में आप जानेंगे, उद्यमी कौन होता है, उद्यमिता क्या होता है, और उद्यमशीलता की दक्षताओं के बारे में।

Objectives

इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य शिक्षार्थियों को उद्यमिता और उद्यमशीलता दक्षताओं की बुनियादी समझ देना है।

उद्यमिता की समझ विकसित करना।

उद्यमिता के गुणों के बारे में चर्चा करना।

उद्यमिता के लाभों की व्याख्या करना।

उद्यमिता के लिए बाधाएं।

उद्यमी की परिभाषा।

एक सफल उद्यमी के लिए आवश्यक दक्षताएं।

उद्यमशीलता की दक्षताओं का अर्थ समझना।

उद्यमशीलता की दक्षताओं के विभिन्न प्रकारों का वर्णन।

What Will You Learn

इस पाठ्यक्रम में आप विभिन्न उद्यमशीलता दक्षताओं के बारे में समझेंगे। आप बुनियादी परिभाषाएँ भी सीख सकेंगे जैसे कि एक उद्यमी कौन है और उद्यमिता क्या है। यह पाठ्यक्रम आपको वर्तमान उद्यमियों के उदाहरण के बारे में भी जानकारी देगा।

Skills you will gain
उद्यमिता कौशल

Instructor

गीतिका जोशी
गीतिका जोशी
उद्यमिता, विपणन संचार, ब्रांड निर्माण

"गीतिका को कॉर्पोरेट प्रशिक्षण, क्षमता के क्षेत्र में 16 वर्षों से अधिक का अनुभव है भवन, उद्यमिता, ब्रांड निर्माण और विपणन संचार। अपने करियर के पहले 6 वर्षों के लिए उसने पुणे में फोर्स मोटर्स और टाटा टेक्नोलॉजीज जैसे कॉरपोरेट्स के साथ काम किया और थी कॉर्पोरेट संचार के लिए जिम्मेदार। सॉफ्ट स्किल्स के लिए उनके जुनून ने उन्हें अपनी भूमिका में विविधता लाने और विविधता लाने के लिए प्रेरित किया और ट्रेनिंग में अपना करियर बनाएं। पिछले 10 वर्षों से वह एक कॉर्पोरेट और सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनर के रूप में काम कर रही हैं और उनके पास है सरकारी क्षेत्र से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं में काम करने का व्यावहारिक अनुभव अर्थात्, एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय) उद्योग निदेशालय और वाणिज्य, गैस पीडित राहत योजना, महिला एवं बाल विकास प्रकोष्ठ, अर्ध- LIC, CEDMAP, CRISP और EDII जैसे सरकारी संगठन, गैर सरकारी संगठन जैसे CHAI, LEPRA, SOS, SWAN और निजी संगठन और MNC जैसे ट्रम्पफ और हर्शे, कार्यकारी, मध्य प्रबंधन और वरिष्ठ प्रबंधन स्तरों के लिए प्रशिक्षण आयोजित करना।"

4.9 256 ratings 304 Learners
 

Other Details

Level
Basic
Fees
Free

Trusted By Learners

FAQs

  • क्या इस कोर्स में सर्टिफिकेट शामिल है?

    यह एक फ्री कोर्स है और इसमें सर्टिफिकेट शामिल नहीं है।

  • क्या इस पाठ्यक्रम की आजीवन वैधता या सीमित अवधि की वैधता है?

    यह कोर्स आजीवन वैधता के साथ आता है।

  • क्या यह पाठ्यक्रम अपने पूर्ण संस्करण में उपलब्ध है?

    हां, आप entrepreneurship स्ट्रीम में जा सकते हैं जिसमें आपको अन्य मार्केट ओरिएंटेड प्रोग्राम्स के साथ इस कोर्स का पूरा वर्जन मिलेगा।

  • क्या यह पाठ्यक्रम अंग्रेजी संस्करण में भी उपलब्ध है?

    हाँ, आप इस निःशुल्क पाठ्यक्रम का लाभ अंग्रेजी भाषा में भी उठा सकते हैं।